चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई पंजाब डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की बैठक के बाद अमृतसर की विधायक और सीपीएस डा. नवजोत कौर सिद्धू ने विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लडऩे से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा यदि अकाली गठबंधन से चुनाव लड़ती हैं तो वे भाजपा टिकट पर न तो चुनाव लड़ेंगी और न ही सिद्धू परिवार का कोई सदस्य भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभालेगा।
डा. सिद्धू ने बीते वर्ष नवंबर में ही यह एलान कर दिया था। उन्होंने भाजपा टिकट पर चुनाव न लडऩे की बात पर आज भी कायम रहने की बात दोहराई।
उन्होंने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगी लेकिन समय बताएगा कि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगी या फिर किसी और राजनीतिक दल में शामिल होंगी।
गौरतलब है की भाजपा ने अकाली-गठबंधन को जारी रखने का एलान किया है। जबकि नवजोत कौर सिद्धू ने पहले ही एलान कर दिया था कि ऐसे में वह भाजपा टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगी।