चंडीगढ़। भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी का दामन पकडऩे की चल रही चर्चाओं के बीच नवजोत कौर सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की।
नवजोत कौर ने नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात का ब्यौरा अपने फेसबुक पेज पर फोटो के साथ शेयर किया है। नवजोत कौर ने लिखा है कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के शिकार लोगों को इन्साफ दिलाने और पंजाब के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है।
नवजोत कौर की प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक को पंजाब की सियासत के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस मुलाकात के अपने सियासी मायने हैं।
पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब भाजपा का अध्यक्ष बनाने की पहल की थी लेकिन सिद्धू ने अध्यक्ष बनने के लिए अकाली दल का साथ छोडऩे की शर्त जोड़कर इस पेशकश को ठुकरा दिया था।
इससे पहले मंगलवार को नवजोत कौर ने रक्षा मंत्री मनोहर पाॢरकर से मुलाकात कर अमृतसर स्थित सेना के हथियारों के डंप को शिफ्ट करने की मांग की थी।