अमृतसर। भाजपा से इस्तीफा देने की बात कहकर बाद में बैकफुट पर आई मुख्य संसदीय सचिव डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर से इस्तीफे का राग अलापा।
सोमवार को सिद्धू ने कहा कि अगर अब फिर से उनके काम में रुकावट पैदा करके उन्हें तंग किया गया तो वह पक्का भाजपा से इस्तीफा दे देंगी। बकौल सिद्धू, “मैं डॉक्टरी छोड़कर लोगों की सेवा करने के लिए पॉलिटिक्स में आई थी, अगर वो काम ही न हों तो मैंने पार्टी या पद पर रहकर क्या करना है। मुझे कुर्सी पर बैठने का शौक नहीं है। आज तक मैंने किसी पर निजी टिप्पणी नहीं की, केवल जनहित काम के लिए आवाज उठाई है।
गौरतलब है कि नवजोत कौर सिद्धू, जिन्होंने 1 अप्रेल को फेसबुक पर इस्तीफे की बात कहकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी, ने फिलहाल इसका ख्याल त्याग दिया है। ऐसा उन्होंने अपने पति पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और भाजपा के संगठन जनरल सैक्रेटरी रामलाल के हस्ताक्षेप के बाद किया है।
डॉ. सिद्धू ने कहा कि रामलाल और नवजोत सिद्धू ने उन्हें लोगों की सेवा जारी रखने के लिए कहा है। उनके इलाके के विकास कार्यों के लिए 49 करोड़ रुपए के टैंडर खुल गए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र पूर्वी हलके में विकास कार्यों के लिए टैंडर को लेकर नाराज डॉ. सिद्धू ने अपनी सीट खाली करने की बात कही थी।