Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केजरीवाल की नीयत खराब है, इसलिए हारे : नवजोत सिंह सिद्धू – Sabguru News
Home Chandigarh केजरीवाल की नीयत खराब है, इसलिए हारे : नवजोत सिंह सिद्धू

केजरीवाल की नीयत खराब है, इसलिए हारे : नवजोत सिंह सिद्धू

0
केजरीवाल की नीयत खराब है, इसलिए हारे : नवजोत सिंह सिद्धू
Navjot Singh Sidhu accuses arvind kejriwal of using 'Pappu' gangs to troll people
Navjot Singh Sidhu accuses arvind kejriwal of using 'Pappu' gangs to troll people
Navjot Singh Sidhu accuses arvind kejriwal of using ‘Pappu’ gangs to troll people

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियत को खोट बताया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जीत के लिए आपके इरादे अच्छे होने चाहिए। अरविंद केजरीवाल इसलिए हारे क्योंकि उनकी नीयत में खराबी थी। उन्हें हर चीज अपने लिए चाहिए थी। यह जीत कांग्रेस के वर्करों की जीत है।

इसके साथ ही सिद्धू ने पार्टी की जीत के लिए राहुल गांधी, कैप्टन अमरेंदर सिंह और प्रियंका गांधी का धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी बात में सोनिया गांधी से वादा किया कि पंजाब की शान के लिए वह हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनके लिए कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति थी।

उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा चुनावों के अब तक के परिणाम के अनुसार कांग्रेस दो तिहाई बहुमत हासिल कर चुकी है। कांग्रेस 76 सीटों के साथ पहले नंबर पर है जबकि आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान के लिए 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

यह भी पढें

polls result 2017 : होली से पहले भगवा हुआ यूपी
यूपी में बीजेपी का राज : मुख्यमन्त्री की रेस में कौन कौन
5 में से 4 राज्यों में भाजपा का परचम : उतराखंड, गोवा के सीएम हारे
यूपी में BJP ने बजाया SP का गेम, ये थी पर्दे के पीछे की टीम
मायावती ने उठाए सवाल पूछा, मुस्लिम का वोट बीजेपी को कैसे?
सपा-बसपा कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा, भाजपा में जीत का जश्न
अखिलेश को दोहरा नुकसान, परिवार छूटा और कुर्सी छिटकी!
ट्विटर पर सुशील मोदी ने लालू से पूछा, क्या हाल है? तो मिला ये जवाब
शिवपाल यादव बोले, समाजवादियों की नहीं, घमण्ड की हार