Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
navjot singh sidhu likely to contest election from amritsar east : wife
Home Chandigarh पंजाब चुनाव : पत्नी नहीं नवजोत सिद्धू लड़ेंगे कांग्रेस की टिकट पर

पंजाब चुनाव : पत्नी नहीं नवजोत सिद्धू लड़ेंगे कांग्रेस की टिकट पर

0
पंजाब चुनाव : पत्नी नहीं नवजोत सिद्धू लड़ेंगे कांग्रेस की टिकट पर
navjot singh sidhu likely to contest election from amritsar east : wife
navjot singh sidhu likely to contest election from amritsar east : wife
navjot singh sidhu likely to contest election from amritsar east : wife

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पंजाब सहित पांच राज्यों में बुधवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब में चार फरवरी को मतदान होना है।

इस बीच भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिद्धू के कांग्रेस की अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। जबकि पहले सिद्धू की पत्नी के इस सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद की जा रही थी।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एक परिवार से एक को ही सीट दी जाएगी। इसी वजह से अब उनकी पत्‍नी चुनाव नहीं लड़ेंगी। सिद्धू ने पिछले साल भाजपा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था। सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हुई थीं।

उल्लेखनीय है कि 2012 में सिद्धू ने भाजपा के टिकट पर यही सीट जीती थी। हालांकि कांग्रेस हाईकमान की भी यही ख्वाहिश थी कि सिद्धू अपनी खाली हुई लोकसभा सीट से उपचुनाव में उतरें और उनकी पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ें।

इससे पहले दिसंबर को महीने में नवजोत सिंह सिद्धू ने नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे।