सबगुरु न्यूज़: आज हम आपको आपके टेस्ट को चेंज करने के लिए साबूदाने के कवाब बनाना सिखाने जा रहे है|
सामग्री-
उबले आलू – 400 ग्राम,गाजर – 40 ग्राम,अदरक – 1 बड़ा चम्मच,हरी मिर्च – 1 चम्मच,धनिया – 1 चम्मच कटा हुअा,साबूदाना – 170 ग्राम,सिंघाड़े का आटा – 90 ग्राम,मूंगफली का पाऊडर – 60 ग्राम,काली मिर्च – 1 चम्मच,सेंधा नमक – 1 चम्मच
घर पर ही बनाए बेहद स्वादिष्ट और हैल्दी केसर पेड़ा
विधि-
1-साबूदाने के कवाब बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में ऊपर बताई गयी सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से हाथो के द्वारा मिलाये|
गर्मियों में कूल रहने के लिए बनाए दही की आइसक्रीम
2-मिलाने के बाद अपने हाथो में इस मिश्रण का थोड़ा हिस्सा लेकर उसको थोड़े लबे रोल का आकार दे अब इसमें स्टिक डालकर इसके हर हिस्से को अच्छे से दबा दे|
झटपट बनाए बेहद स्वादिष्ट गोभी मंचूरियन
3-अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर रख दे जब तेल गर्म हो जाये तो इसमें साबूदाने के कवाब डाल दे इसे तब तक फ्राई करे जब तक ये गोल्डन ब्राउन ना हो जाये|
गर्मी में ड्रिंक्स में बनाएं वाटरमेलन स्मूदी
4-लीजिए आपके गर्मागर्म साबूदाने के कवाब रेडी है इसे सर्व करे|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE