Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवरात्र के मौके पर भक्ति धाम में करें सप्त देवियों के दर्शन – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer नवरात्र के मौके पर भक्ति धाम में करें सप्त देवियों के दर्शन

नवरात्र के मौके पर भक्ति धाम में करें सप्त देवियों के दर्शन

0
नवरात्र के मौके पर भक्ति धाम में करें सप्त देवियों के दर्शन
navratri festival at bhakti dham makarwali road ajmer
navratri festival at bhakti dham makarwali road ajmer
navratri festival at bhakti dham makarwali road ajmer

अजमेर। नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को माकडवाली रोड स्थित भक्ति धाम में हरी सेवा धाम के महंत महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने सप्त देवियों के दर्शन किए और देश, राज्य तथा श्रद्धालुओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

सरोज लखावत ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर हरिसेवाधाम में हंस राम महाराज के भक्ति धाम पहुंचने पर धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत,अरविंद कुमार, कंवल प्रकाश, अमित जैन, कुलदीप रतनू, डॉक्टर सरोज, दिनेश देवल, कल्याण सिंह एवं अन्य श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

नवरात्र के अवसर पर भक्ति धाम में घटस्थापना के साथ नौ दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।जंहा समाज के सभी वर्गों के लोग माता के चरणों में गरबा नृत्य के साथ अपने आस्था प्रगटीकरण करेंगे।