Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर में 501 कन्याओं का पूजन, मातृशक्ति का सम्मान – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में 501 कन्याओं का पूजन, मातृशक्ति का सम्मान

अजमेर में 501 कन्याओं का पूजन, मातृशक्ति का सम्मान

0
अजमेर में 501 कन्याओं का पूजन, मातृशक्ति का सम्मान

अजमेर। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता एवं या देवी सर्व भूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्य नमस्तस्य नमस्तस्य नमो नमः की भावना से ओतप्रोत विचारों को लेकर शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को कन्या पूजन का आयोजन किया गया।

हिंदू जागरण मंच अजमेर महानगर एवं धरणी जन कल्याण संस्थान अजमेर की ओर से फायसागर रोड स्थित हनी गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में लोग जुटे।

कार्यक्रम में लगभग 501 कन्याओं का सामूहिक पूजन (पाद प्रक्षालन, भोजन एवं उपहार) एवं उपस्थित मातृशक्ति का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में साध्वी अनादि सरस्वती, अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, प्रांत सह संयोजिका मातृशक्ति अलका गौड़ एवं हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष गहलोत ने शिरकत की।