लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि वह पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पाकिस्तान छोड़ कर भाग सकते हैं।
शरीफ की किडनी में पथरी होने का पिछले हफ्ते पता चलने के बाद उनके देश से बाहर जाने की खबरों को पीएमएल- एन ने बकवास बताया और पार्टी ने विपक्ष पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पनामागेट मामले पर हंगामे के बीच हार्ट सर्जरी के लिए वह पिछले साल लंदन चले गए थे।
पीएमएल-एन के नेता और नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रधानमंत्री को लेकर क्यों अफवाह फैला रही है। हमने पहले ही एलान कर दिया है कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।
सादिक ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पनामागेट को लेकर पीएमएल-एन या शरीफ पर दबाव नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि शरीफ का नाम पनामागेट में नहीं है। इसलिए इस बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है।