मुंबई। सेंसर में फंसी नवाजुद्दीन की फिल्म हरामखोर का रास्ता साफ हो गया है। एपीलेट ट्रिब्यूनल की ओर से इस फिल्म को हरी झंडी दे दी गई है। साथ ही एपीलेट की ओर से इस फिल्म को एयू सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है।
पिछले साल सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को बैन करने का फैसला किया गया था, जिसे निर्माता अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा ने एपीलेट ट्रिब्यूनल में चुनौती दी गई थी।
श्लोक शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक स्कूल के मास्टर और उसकी स्टूडेंट के बीच रिश्तों को लेकर बनी थी। सेंसर ने इसे संवेदनशील मानते हुए बैन किया था।
अब एपीलेट से हरी झंडी मिलने के बाद 13 जनवरी को इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारियां होनी शुरु हो गई हैं। नवाजुद्दीन इस फिल्म में टीचर बने हैं, जबकि मसान फेम श्वेता त्रिपाठी इस फिल्म में उनकी स्टूडेंट के रोल में हैं।