कानपुर । सुकमा में नक्सली हमले के दौरान डीएसपी बीएस वर्मा की मौत हो गई है। लेकिन अब तक उनकी मौत से जुड़ी कोई भी जानकारी परिजनों को नहीं मिल पा रही है। इससे परिजन आक्रोशित हैं। इनका आरोप है कि न तो सुकमा पुलिस और न ही कानपुर जिला प्रशासन इन्हें कोई जानकारी दे रहा है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाडेपुर गांव में सुकमा में शहीद डीएसपी बीएस वर्मा का परिवार रहता है। इन्हें बुधवार की शाम 6 बजे यह जानकारी मिली की डीएसपी नक्सली हमले में शहीद हो गए हैं। इसके बाद परिवार लगातार सुकमा पुलिस से संपर्क कर रहा है लेकिन उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही है।
विडम्बना कहें या जिला प्रशासन की संवेदनहीनता कि बुधवार से अब तक इस परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए भी कानपुर जिला प्रशासन ने कोई जहमत नहीं उठाई है।
-परिजन बोले
‘‘बुधवार की शाम 6 बजे डीएसपी के मौत की जानकारी मिल गई थी। तब से कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा। सुकमा पुलिस के अधिकारी और कानपुर जिला प्रशासन कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह के सुकमा पहुंचने के बाद ही बॉडी भेजी जाएगी।‘‘