Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रयान डोर्सी से तलाक के लिए नाया रिवेरा ने दोबारा अर्जी दी – Sabguru News
Home Entertainment रयान डोर्सी से तलाक के लिए नाया रिवेरा ने दोबारा अर्जी दी

रयान डोर्सी से तलाक के लिए नाया रिवेरा ने दोबारा अर्जी दी

0
रयान डोर्सी से तलाक के लिए नाया रिवेरा ने दोबारा अर्जी दी
Naya Rivera refiles for divorce from Ryan Dorsey
Naya Rivera refiles for divorce from Ryan Dorsey
Naya Rivera refiles for divorce from Ryan Dorsey

लॉस एंजेलिस। अमरीकी अभिनेत्री नाया रिवेरा ने अपने पति रयान डोर्सी से तलाक के लिए दोबारा अर्जी दी है। मंगलवार को न्यायालय में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक रिवेरा (30) ने तलाक के लिए सुलझ ना सकने वाले आपसी मतभेदों का हवाला दिया है।

एक हफ्ते पहले वेस्ट वर्जीनिया में डोर्सी को कथित रूप से पीटने के आरोप में रिवेरा की गिरफ्तारी के बाद तलाक की अर्जी दाखिल करने का मामला सामना आया। यह जोड़ा 25 नवंबर को जब अपने बच्चे को सैर पर ले जा रहा था, तभी बच्चे को लेकर दोनों में काफी बहस हुई थी।

डोर्सी ने पुलिस को बताया कि रिवेरा ने उनके साथ मारपीट की। उनके पास इसके सबूत के तौर पर मोबाइल वीडियो था। अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया गया और बाद में 1,000 डॉलर की जमानत पर वह रिहा हुई थीं।

शादी के दो साल बाद नवंबर 2016 में रिवेरा ने डोर्सी से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी, हालांकि अक्टूबर 2017 में उन्होंने इसे रद्द कर दिया था।