जयपुर। किशनगढ़-अजमेर हाईवे के पास निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक छोटे विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग से हड़कंप मच गया।
यह एयरपोर्ट अभी लैंडिंग के लिए तैयार नहीं है, ऐसे में बिना पूर्व सूचना के विमान की लैंडिंग से बड़ा हादसा हो सकता था।
सूत्रों के अनुसार बिना किसी अनुमति और बिना किसी आधिकारिक सूचना पर यह विमान एयरपोर्ट पर उतरा है। वन सीटर एयरक्राफ्ट एनसीसी का बताया जा रहा है।
पायलट ने जोधपुर से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन ईंधन (फ्यूल) खत्म होने के चलते बीच रास्ते में विमान को लैंड कराना पड़ा।