भोपाल। निवृतमान राज्यपाल रामनरेश यादव बुधवार शाम जब विदाई समारोह के बाद एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी राजभवन के गेट के सामने एक एनसीपी नेता ने आत्मदाह का प्रयास किया।
वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक के कपड़े फाड़कर आग बुझाई। खुद को आग के हवाले करने वाला युवक राज्यपाल रामनरेश यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था।
राजधानी भोपाल में राजभवन के सामने बुधवार शाम करीब 4:45 बजे एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। बीच सड़क पर हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
उसी समय विदाई समारोह के बाद निवृतमान राज्यपाल रामनरेश यादव का काफिला राजभवन से एयरपोर्ट के लिए निकल रहा था।
जब राज्यपाल का काफिला राजभवन के मेन गेट पर पहुंचा तभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मनोज त्रिपाठी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। मनोज राज्यपाल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने मनोज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आग तुरंत बुझा दिए जाने के कारण मनोज को अधिक जख्म नहीं आए हैं।