Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राकांपा सांसद उदयन राजे भोसले जबरन उगाही के आरोप में अरेस्ट - Sabguru News
Home Headlines राकांपा सांसद उदयन राजे भोसले जबरन उगाही के आरोप में अरेस्ट

राकांपा सांसद उदयन राजे भोसले जबरन उगाही के आरोप में अरेस्ट

0
राकांपा सांसद उदयन राजे भोसले जबरन उगाही के आरोप में अरेस्ट
NCP MP Udayanraje Bhosale arrested in alleged extortion
NCP MP Udayanraje Bhosale arrested in alleged extortion
NCP MP Udayanraje Bhosale arrested in alleged extortion

सतारा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद उदयन राजे भोसले को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक व्यवसायी ने उनपर हमला करने और जबरन उगाही का आरोप लगाया है।

बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह भोसले की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद महान योद्धा महाराज छत्रपति शिवाजी के वंशज भोसले मंगलवार को पुलिस के सामने पेश हुए।

इससे पहले अप्रैल में एक सत्र अदालत ने भी भोसले की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसी साल मार्च में कारोबारी राजीवकुमार जैन ने सतारा पुलिस से दर्जन भर लोगों के खिलाफ अपने ऊपर हमला करने और जबरन उगाही करने की शिकायत की थी, जिसमें भोसले का नाम भी शामिल था।

रीजावकुमार की एक कंपनी में भोसले एक श्रमिक संगठन के संचालक हैं। भोसले की गिरफ्तारी के बाद सतारा में तनाव जैसे हालात बन गए मुख्य शहर तथा सतारा के बाहरी इलाकों में भी स्वत: बंद जैसी स्थिति रही।

सतारा लोकसभा सीट से सांसद 51 वर्षीय भोसले छत्रपति शिवाजी की 13वीं पीढ़ी से आते हैं। इस बीच भोसले के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार को उनकी गिरफ्तारी का खामियाजा भुगतना होगा। साथ ही समर्थकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले में हस्तक्षेप की मांग भी की है।