नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सेक्स सीडी मामले में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के पक्ष में ब्लॉग लिखने पर सोमवार को आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष को समन जारी किया है। उन्हें शुक्रवार को पेश होने को कहा गया है।
महिला आयोग का कहना है कि एक तरफ तो आप नेता ने सेक्स सीडी मामले में संदीप का समर्थन किया और दूसरी और उन्हें पाक-साफ साबित करने के लिए प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की।
वहीं आम आदमी पार्टी पहले ही आशुतोष के बयान से किनारा कर चुकी है। पार्टी विधायक कपिल मिश्रा और देवेंद्र सहरावत ने खुले तौर पर आशुतोष की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सेक्स सीडी मामले में फंसे संदीप कुमार का बचाव करते हुए आशुतोष ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि संदीप ने कुछ भी गलत नहीं किया है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भी सामाजिक और नैतिक दायरे से बाहर दूसरी महिलाओं से रिश्ते रहे हैं।
https://www.sabguru.com/aap-punjab-unit-chief-sanjay-singh-threatens-file-defamation-aap-mla-devender-singh-sehrawat/
किस हद तक गिरेंगे ‘आप’
https://www.sabguru.com/congress-leaders-held-silent-protest-rajghat-ashutoshs-remarks-gandhiji-blog-post/