पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को “एक्सपायरी मेडिसिन” बताते हुए गुरुवार को कहा कि तिवारी का डेट (समय) अब खत्म हो गया है।
सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट में, लालू ने तिवारी के भाजपा में शामिल होने पर, चुटकी लेते हुए लिखा है कि उनके भाजपा में शामिल होने से राजनैतिक स्तर पर कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला है।
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनडी तिवारी जैसी एक्सपायरी मेडिसिन को भाजपा में शामिल करा कर भगवा पार्टी को चुनाव में कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से अपनी अनदेखी से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी अपने पुत्र रोहित शेखर के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
यादव ने एक और ट्वीट कर बिहार की सता में अपने सहयोगी दल जद (यू) को उत्तर प्रदेश के चुनाव में महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ने की सलाह दी। इसके लिए उन्होंने कहा कि वे जदयू से बात-चीत करेंगे।