पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 57 फीसदी मतदान से उत्साहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार कहा कि राजग दो तिहाई बहुमत से राज्य में सरकार का गठन करेगा।
हुसैन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राजग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सहारे बिहार में दो तिहाई बहुमत हासिल करेगा तथा और अगली सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज ने राज्य के लोगों का दिल जीत लिया है तथा यह राजग के पक्ष में भारी जनादेश के रूप में तब्दील होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा विकास पर बड़ी चुनौती को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा उन्होंने उमीद जताई कि भाजपा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार अगले पांच वर्षों में केंद्र सरकार के साथ साझेदारी में इन सभी चुनौतियों को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करने को लेकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार द्वारा भाजपा से ‘दूल्हे’ का नाम बताने की मांग करते हुए कटाक्ष किए जाने पर हुसैन ने कहा कि भाजपा ‘दूल्हा संस्कृति’ में विश्वास नहीं करती, बल्कि वह मानती है कि मुख्यमंत्री का पद ‘मुख्य सेवक’ का है।
उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार दूल्हे के रूप में पेश किए जाने से खुश हैं तो उनको ऐसा करना दीजिए, लेकिन हमारी पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को हमेशा मुख्य सेवक के तौर पर देखती है।