सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में हुई जबरदस्त बारिश के बाद बुधवार को तीसरे दिन भी संचार व्यवस्था और सड़क मार्ग बाधित होने से रेवदर तहसील के रोहुआ और धवली गांव के लोगों से प्रशासन से किसी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है। वैसे जिला कलेक्टर ने बताया है कि दोनों गांवों में खाने पीने की व्यवस्था करवा दी गयी है। वहीं एमआई टैंक के उपरी हिस्से में समस्या आने पर वासन गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन की जिले के 104 गांवों पर विशेष आॅब्जर्वेशन है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने सबगुरु न्यूज को बताया कि रेवदर तहसील के रोहुआ और धवली गांव के लोगों से जिला प्रशासन का संपर्क नहीं हो पाया है। इसके चारों और नदी में जबरदस्त पानी चल रहा है। उन्होंने बताया कि वहां पर एनडीआरएफ की टीम को वहां भेज दिया गया है।
इस को टीम आज रात को धवली गांव को कनेक्ट करना था, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से देर रात को अभियान रोक दिया गया है, सुबह फिर शुरू होगा। इसके बाद रोहुआ गांव को प्रशासन से जोडेगी। इन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था करवा दी गयी है। उन्होंने बताया कि धवली गांव के करी 120 लोगों को पानी आने से पहले ही दौलपुरा के अटल सेवा केन्द्र में शिफ्ट कर दिया गया था। रोहुआ गांव के लोगों को भी पहले ही गांव में उपरी हिस्से पर मौजूद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वासन के ग्रामीणों को दोपहर को वहां के एमआई टैंक में समस्या आने के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेवदर और आबूरोड क्षेत्र के 104 गांव प्रशासन की विशेष निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे संख्या 62 गुरुवार तक रेस्टोर कर दिया जाएगा। वहीं बिजली वितरण व्यवस्था बहाल की जा रही है।
बुधवार को पूरे दिन माउण्ट आबू और सिरोही के अन्य इलाकों में पिछले दो दिनों से कम बारिश होने से प्रशासन को नदियों में पानी कम होने की संभावना लग रही है। इसके बाद राहत कार्यों में और तेजी आएगी।
-104 गांवों के लिए यह तैयारी
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के विशेष निगारानी वाले 104 गांवों के करीब छह हजार लोग रेवदर के हैं और करीब पांच सौ आबूरोड ब्लाॅक के। स्थिति और गंभीर होने की अवस्था मंे इनके लिए खाने पीने के प्रबंध करवाए जा रहे हैं। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अग्रिम तैयार के रूप में बारिश लगातार जारी रहने की परिस्थिति के लिए हवाई जहाज से वितरित किए जा सकने वाले करीब 1600 पैकेट तैयार करवा लिए गए हैं।
इसमें मूंगफली, चना और बिस्किट जैसा सूख भोजन बंधवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में आदर्श फाउंडेशन की तरफ से आबूरोड, रेवदर और सिरोही में दस हजार खाने के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। ब्रहमकुमारी ने भी आबूरोड क्षेत्र में भोजन के पैकेट जल प्रभावित लोगांे को वितरित किए हैं। जेके सीमेंट, पावापुरी ट्रस्ट आदि ने भी मदद के लिए प्रस्ताव किया है।
-अब तक 85 लोगों को बहते पानी के बीच से निकाला
कंट्रोल रूम के प्रभारी एसीईओ सिरोही ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक सिरोही, रेवदर, वास्तानेश्वर, अणगौर, अंदोर, लोटीवाडा आदि स्थानों से 85 लोगों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, प्रशासनिक कार्मिकों, पलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अणगौर बांध क्षेत्र से 17, धांता से 15,रेवदर में 12, लोटीवाडा में 11, सिरोही जीएसएस से 2, वास्तनेश्वर जी से 20 तथा कृष्णगंज से 8 लोगों को जल बहाव क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। इसके अलावा 870 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिले के रेवदर और आबूरोड तहसील में 7 आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जिनमें जल भराव क्षेत्र वाले लोगांे को रखा जा रहा है। इनके लिए भोजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।
-नुकसान भी जारी
लगातार बारिश होने से रपटों पर पानी चल रहा है वहीं कई स्थानों पर सडकें और रपटें बह भी गई हैं। सिरोही डोडुआ होते हुए कालन्द्री मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के समाचार हैं।
जीरावला नदी पर बनी रपट के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। जिला कंट्रोल रूम के अनुसार रेवदर जाने वाले मार्ग पर केराल के पास की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से वहां भी यातायात दोपहर बाद रोक दिया गया है। जावाल-बरलूट, रेवदर-मंडार, तथा सिंदरथ जाने वाला मार्ग पर पुलिस क्षतिग्रस्त होने और अत्यधिक पानी बहने से यातायात रोका गया है।
-बिजली और पेयजल व्यवस्था प्रभावित
लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में कई दर्जन गांवों और शहरी इलाकों में बिजली और पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई है। अणगौर बांाध के निकट सिरोही की पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन के बहने और कुओं में पानी भरने से सिरोही शहर में चैथे दिन भी पेयजल वितरण नहीं हो पाया।
बुधवार को माउण्ट आबू में ढूंढाई रोड पर 11 केवी की लाइन पर खजूर का पेड गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे वहां पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसे धीरे-धीरे बहाल किया जाता रहा। सरूपगंज, आबूरोड, शिवगंज, रेवदर के कई जल प्लावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
-प्रभारी मंत्री भी पहुंचे
शाम करीब पांच बजे सिरोही के प्रभारी मंत्री भी सिरोही पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों से आपदा और राहत कार्यों के संबंध मे जानकारी ली। इसके बाद अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का भी जायजा लिया। उनके साथ सिरोही विधायक और गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी थे।