नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एनडीटीवी पर एक दिन के लगे प्रतिबंध को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी से जुड़े मामले में 9 नवम्बर को इस चैनल को एक दिन के लिए बंद किया जाना था।
इससे पहले दिन में एनडीटीवी ने अपने हिन्दी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए बैन के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल प्रतिबंध को स्थगित कर दिया गया है। एक दिन के बैन के चलते सरकार को काफी विरोध झेलना पड़ रहा था।
गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने एनडीटीवी इंडिया पर इस साल जनवरी में पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले की कवरेज में संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप लगाते हुए उसपर एक दिन की रोक लगाई थी।
एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंज को भी सूचना दे दी थी कि उसने केंद्र के आदेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है।
एनडीटीवी के मुताबिक एनडीटीवी लिमिटेड और अन्य ने इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दायर की है।
इसके साथ ही आदेश की संवैधानिक वैधता तथा उस कानून के प्रावधानों को चुनौती दी है जिसके तहत इस आशय का आदेश जारी किया गया। इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।