भोपाल। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन एवं एस.एस.बी.ई.ए के आव्हान पर भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को मध्यप्रदेश समेत देश भर की बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल है।
राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में आज प्रात: 10.30 बजे कुछ बैंकों के ताले तो खुल गए हैं, लेकिन कर्मचारी काम नहीं करेंगे और बैंकिंग से संबंधित कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा। वहीं, अधिकांश बैंकों के ताले भी नहीं खुले हैं।
म.प्र. बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर जेवरिया ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन एवं एस.एस.बी.ई.ए के आव्हान पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश समेत देशभर के बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।
उनकी मांग है कि द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन रोका जाए, सेवा शर्तो को एक तरफा लागू न किया जाए, सामुहिक सौदेबाजी की पवित्रता बरकरार रखी जाए, आई.बी.ए. सरकारी दिशा निर्देशानुसार अन्य अनुकम्पा नियुक्ति लागू की जाए एवं लंबित मांगों का निराकरण किया जाए।
उन्होंने बताया कि ये सभी मांगें बैंककर्मियों द्वारा कई बार उठाई गई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसीलिए इन सभी मांगों को लेकर यह हड़ताल की गई है। इस हड़ताल में देशभर की बैंकों के साथ प्रदेशभर की बैंकों में भी पूर्ण हड़ताल रहेगी। इस तारतम्य में प्रदेशभर में बैंक कर्मियों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है।