गया। बिहार में गया जिले के बोधगया में कालचक्र पूजा के चौथे दिन उत्सवी नजारा है। श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा शहर पटा है। 34वें कालचक्र पूजा को लेकर बिहार के बोधगया में इस समय एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए हुए हैं।
ये श्रद्धालु भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधी मंदिर में पूजा और बोधीवृक्ष की नीचे ध्यान लगाने जा रहे हैं। लोगों को भगावन का दर्शन करने में काफी देर तक कतार में खड़ा रहना पड़ता है बावजूद उनकी आस्था लगातार बरकरार है।
भक्तों के मुताबिक वे यहां आकर दिल से शांति और सुकून महसूस करते हैं। आम श्रद्धालुओं के साथ ही कई योगी और स्कॉलर भी महाबोधी मंदिर में पूजा और अराधना करने आ रहे हैं।
इनकी मानें तो ईश्वर तो हर किसी के शरीर में विराजमान हैं लेकिन मंदिर में आने के बाद मानव की ईश्वरीय शक्ति जागृत हो जाती है। जिससे वह अपने और समाज के लिए कुछ बेहतर करने की प्रेरणा लेकर यहां से जाता है।
भगवान बुद्ध ने दया, करुणा, शांति एवं भाईचारा के साथ लोगों को एक साथ आकर विश्व कल्याण का आह्वान किया था और यहां आने वाले श्रद्धालु उनके विचार को समझने और उनका अनुपालन करने की प्रेरणा लेकर यहां से जा रहे हैं।