कोलकाता कि सुपा प्रवीण और पुणे के नीरज राओ रियलिटी शो ‘इंडियाज असली चैम्पियन…है दम’ के विजेता बने।
हाल ही में बीते संडे को ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों कि मेंटल स्ट्रेथ के साथ साथ फिजिकल ताकत को भी तौला गया। इसके लिए ट्राइथॉन आयोजित कि गई थी, जिसमें, स्वीमिंग, साइकलिंग और रनिंग शामिल थी।
प्रतिभागियों को इन दोनों में अपना कौशल दिखाना था। इस शो को जीतने वाले विजेता को ट्रॉफी के साथ 12.5 लाख रूपए व स्पोर्ट युटिलिटी वाहन दिया गया। इसके अलावा डेनेवर कि ओर से 50 हजार का कैश प्राइज दिया गया।