भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में किन्नर नीतू मौसी ने हर साल गरीब परिवार की 10 लड़कियों की शादी रचाकर समाज में एक नई मिसाल कायम की हैं।
नीतू ने इसी के तहत सोमवार को भी अपने किन्नर समाज एवं अन्य लोगों की मदद से छह हिन्दू एवं चार मुस्लिम समाज की गरीब लड़कियों का निकाह एवं फेरे एक साथ कराए। इस दौरान कन्या दान के लिए हजारों लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर दुल्हन को किन्नर समाज की तरफ से दो लाख रूपए का सामान, पांच ग्राम सोना, बीस ग्राम चांदी दी गई हैं। इसके अलावा फ्रीज, पंखे सहित घर का सामान भी दिया गया हैं।
नीतू पिछले कुछ वर्षो से हर साल 10 गरीब लड़कियों की शादी कराती हैं जिसमें किन्नर समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी खुलकर कन्यादान कर समाज में एक नई मिसाल कायम की हैं।