नई दिल्ली। यूरोपीय संघ ईयू के साथ काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते एफटीए और नई द्विपक्षीय निवेश संधि पर आगे बातचीत के लिये भारत बैठक की तिथियों की प्रतीक्षा कर रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यह बात कही।
वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की की 89वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुये निर्मला ने कहा, ‘मैं दोनों मुद्दों पर बातचीत के लिये तिथियों की प्रतीक्षा कर रही हूं।’ ईयू के साथ प्रस्तावित वृहद व्यापार और निवेश समझौता यानी एफटीए काफी समय से लंबित है।
मंत्री ने कहा, ‘‘हमने ईयू के साथ बातचीत के लिये कई बार कहा है … यह एफटीए कई स्तरों से आगे बढ़ चुका है।’’
उन्होंने संकेत दिया कि बातचीत शुरू होने में जो देरी हो रही है इसकी वजह यह भी हो सकती है कि ईयू अब निवेश संधियों को जल्द करने पर गौर कर रहा है। यूरोपीय आयोग नई द्विपक्षीय निवेश संधि को लेकर बातचीत पर चिंता व्यक्त कर चुका है।