Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नील नितिन मुकेश शाही अंदाज़ में लेकसिटी में करेंगे शादी, सगाई की रस्म हुई पूरी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नील नितिन मुकेश शाही अंदाज़ में लेकसिटी में करेंगे शादी, सगाई की रस्म हुई पूरी

नील नितिन मुकेश शाही अंदाज़ में लेकसिटी में करेंगे शादी, सगाई की रस्म हुई पूरी

0
नील नितिन मुकेश शाही अंदाज़ में लेकसिटी में करेंगे शादी, सगाई की रस्म हुई पूरी
neil-nitin-mukesh-marraige on 9 feb in udaipur
neil-nitin-mukesh-marraige on 9 feb in udaipur
neil-nitin-mukesh-marraige on 9 feb in udaipur

बॉलीवुड अभिनेती नील नितिन मुकेश की शादी का जश्‍न झीलों की नगरी उदयपुर में पूरी शानों-शौकत के साथ शुरू हो चुका है. नील अपनी शादी की रस्मे पूरी रीती रिवाज के साथ कर रहे हैं वही बीती रात उदयपुर की होटल रैडिसन ब्लू में नील नितिन ने रुक्मिणी सहाय को रोमांटिक अंदाज में अंगुठी पहनाई. दोनों 9 फरवरी को उदयपुर की आलीशान होटल में बिलकुल आलीशान तरीके से विवाह के बंधन में बंधेगें. सूत्रो के मुताबिक पता चला है कि शादी में करीब 500 गेस्ट शामिल होगें जिसमें सभी परिवार के और करीबी लोग हैं।

वहीँ सात फेरों के बाद 17 फरवरी को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शादी का रिसेप्शन होना है। इस रिशेप्शन में नील-रुक्मिणी के परिअर और दोस्तों के अलावा बॉलीवुड की तम्मा दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।

नील नितिन और रुक्मिणी सहाय की शादी में कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के शामिल होने की खबरें हैं. नील ने रोज डे के दिन रुक्मिणी को प्रपोज भी किया. सगाई के दौरान रुक्मिणी शरत कृष्णन के डिजाइन किए गाउन तो नील, आदित्य गोयनका के बनाए तकसीन पहने नजर आए

इस पार्टी में पूरा माहौल गुलाबी रंग में नहाया हुआ नजर आ रहा था. बता दें कि नील और रुक्मिणी की सगाई पिछले साल अक्‍टूबर में दशहरे के मौके पर हुई थी. हालांकि इस सगाई में सिर्फ परिवार के लोग, करीबी रिश्‍तेदार और बेहद नजदीकी दोस्‍त शामिल हुए थे. .