मुंबई। उदयपुर में नील नितिन मुकेश की शादी समारोह के दूसरे दिन मेंहदी और संगीत की रस्म निभाई गई। इस भव्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से खास तौर पर ऋषि कपूर पहुंचे। उनके अलावा यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा भी उदयपुर पहुंची।
पहले दिन सगाई की रस्म में शामिल होने के लिए खास तौर पर ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर पहुंचे थे। दूसरे दिन सज्जनगढ़ किले के साथ लगे इस पांच सितारा होटल को एक तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया। भव्य सजावट के लिए कोलकाता से खास तौर पर फूल मंगवाए गए।
समारोह के लिए सजाए गए मंच को राधा-कृष्णा के प्रेम प्रसंग के बैकड्रॉप में सजाया गया। महेंदी की रस्म के बाद शाम को संगीत की महफिल सजी, जिसमें तमाम मेहमानों के साथ-साथ नील नितिन मुकेश, उनकी होने वाली पत्नी रुकमणि के अलावा नील के पिता नितिन मुकेश भी नाचे।
नितिन मुकेश ने शादी की सजावट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने इसे एक परिवार के छोटे से बंगले का रूप देने की कोशिश की, जहां सब इस मौके को एंज्वाय करें। संगीत समारोह में फिल्मी गानों पर नील, रुकमणि, परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने डांस किया।
नील ने ओ हसीना और लंदन का ठुमका… पर डांस किया, तो नितिन मुकेश ने अपने गाने यहीं कहीं जियरा हमार… पर डांस करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
9 फरवरी को नील और रुकमणि दुल्हा-दुल्हन के तौर पर सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे। 17 फरवरी को मुकेश परिवार की ओर से मुंबई में बॉलीवुड के लिए रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।