चेन्नई। आगामी तेलुगू फिल्म ‘नेने राजू, नेने मंत्री’ में फिल्मकार तेजा के साथ दोबारा काम कर रहीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल का कहना है कि यह फिल्म कई कारणों से उनके करियर की खास फिल्म है।
काजल ने कहा कि यह कई कारणों से बहुत खास फिल्म है। पहली बात यह कि मैंने एक दशक बाद दूसरी बार अपने गुरु तेजा सर के साथ काम किया है। काजल ने तेजा की ‘लक्ष्मी कल्याणम’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी।
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
अगली फिल्म में दमदार किरदार निभा रही हूं : सिमरन बग्गा
पर्दे पर खुद को पेश करने पर असहज : कल्कि कोचलिन
फिल्म में वह राणा दग्गुबाती के साथ राधा की भूमिका में दिखेंगी। उन्होंने कहा कि दूसरा, विचारों का आदान-प्रदान, विचार और चुनौतियों से आप हटकर सोचते हैं और मुझे लगता है कि राणा के साथ सहजता की वजह से यह संभव हुआ। दोस्तों के साथ काम करना हमेशा मजेदार और शानदार है।
‘नेने राजू, नेने मंत्री’ काजल की 50वीं फिल्म है और यही वजह है जो इसे अधिक खास बनाती है। काजल ने कहा कि यह उनके लिए सर्वश्रेष्ठ तोहफा होगा, क्योंकि वह सोमवार को 32 वर्ष की होंगी। यह फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी।
‘नेने राजू, नेने मंत्री’ में कैथरीन टेरेसा, नवदीप और आशुतोष राणा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सुरेश बाबू द्वारा निर्मित फिल्म जल्द रिलीज होगी।