काठमांडू। नेपाल एयरलाइंस के एक वरिष्ठ पायलट को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर अघोषित 93,600 डॉलर के साथ पकड़ा गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वरिष्ठ कैप्टन सुबर्न अवाले को दुबई जाने वाले विमान के उड़ान भरने से पहले अंतिम सुरक्षा जांच के दौरान 93,600 डॉलर के साथ त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।
आवले जब विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए, उस समय वह विमान संख्या आरए-229 को दुबई ले जाने वाले थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द हिमालयन टाइम्स को बताया कि आवले गौशाला पुलिस सर्कल की हिरासत में हैं और जांच जारी है।
आवले ने पुलिस को बताया कि वह अमरीका में पढ़ाई कर रही अपनी बेटी को भेजने के लिए यह पैसे ले जा रहे थे। नेपाल एयरलाइंस ने बाद में कैप्टन एम.एम. डांगोल को दुबई की उड़ान की जिम्मेदारी सौंपी।