काठमांडू। नेपाली संसद में मंगलवार को हंगामें की बीच मारपीट तथा हाथापाई शुरू हो गई और माओवादी सांसदों द्वारा कुर्सियां फेंकी गई जिससे चार सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। संसद के भीतर यह स्थिति नए संविधान पर विचार कर उसे समय सीमा के अंतर्गत स्वीकार कराने के प्रयास से पहले हुई।
संविधान सभा की बैठक जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष सुभाष नेमवांग को प्रश्नावली समिति के गठन का प्रस्ताव करने से रोकने के लिए कुसियां फेंकी, मेजों को ढकेला और अध्यक्ष की ओर माइक्रोफोन उछाला।
संसद के इस दृष्य के कुछ घंटे बाद माओवादियों के नेतृत्व में राष्ट्रवादी हड़ताल शुरू हो गई। माओवादी संविधान को गुरूवार की समय सीमा से पहले ही उसे पास कराने से सरकार को रोकने के लिए हड़ताल करा रहे हैं। हड़ताल के दौरान बसों, ट्रकों तथा हमले का प्रयास किया गया। पुलिस ने 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।