Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
न्यूयॉर्क में नेपाल की महिला पर हमला, मेट्रो ट्रैक पर फेंका – Sabguru News
Home World Asia News न्यूयॉर्क में नेपाल की महिला पर हमला, मेट्रो ट्रैक पर फेंका

न्यूयॉर्क में नेपाल की महिला पर हमला, मेट्रो ट्रैक पर फेंका

0
न्यूयॉर्क में नेपाल की महिला पर हमला, मेट्रो ट्रैक पर फेंका
nepali woman Attacked in New York, thrown on Metro track
nepali woman Attacked in New York, thrown on Metro track
nepali woman Attacked in New York, thrown on Metro track

न्यूयॉर्क। अमरीका के न्यूयॉर्क में नेपाली मूल की महिला पर स्थानीय भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर हमला किया गया और उसके बाद उसे मेट्रो ट्रैक पर फेंक दिया गया लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि दो लोगों ने मेट्रो आने से पहले ही महिला को बचा लिया।

न्यूयॉर्क डेली के मुताबिक कमला श्रेष्ठ (49) पर मंगलवार रात को किए गए हमले में उनके सिर पर चोट आई है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर अश्वेत था और उसकी उम्र 20 से 29 साल के बीच थी।

पीड़ित महिला ने एक समाचार पत्र को बताया कि मुझे आज नया जीवन मिला है। मुझे अच्छा लग रहा है। मैं आज लगभग मर ही जाती। मैं मरना नहीं चाहती थी। मैं मदद के लिए चिल्लाई।

कमला के पति नाम लाल श्रेष्ठ ने डब्ल्यूएनबीसी टीवी को बताया कि वह उन दोनों शख्स को ढूंढना चाहते हैं, जिन्होंने मेरी पत्नी की जान बचाई।