Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नेता जी को भी हो गया है सीसीटीवी कैमरा से फोबिया! – Sabguru News
Home Breaking नेता जी को भी हो गया है सीसीटीवी कैमरा से फोबिया!

नेता जी को भी हो गया है सीसीटीवी कैमरा से फोबिया!

0
नेता जी को भी हो गया है सीसीटीवी कैमरा से फोबिया!
Tea chating point km chauraha in mount abu
Tea chating point km chauraha in mount abu
Tea chating point km chauraha in mount abu

सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही के एक बड़े नेता को भी सीसीटीवी फोबिया हो गया है। माउंट आबू में गुरुवार शाम को एक निजी कार्यक्रम में नेता जी का ये फोबिया सामने नजर आया।

इससे ये कायास मत लगाइएगा कि उनका सिरोही नगर परिषद् के सीसीटीवी घोटाले से कोई लऐना देना है। दरअसल, गुरुवार को यहाँ उनकी ही पार्टी के एक जनप्रतिनिधि ने जैसे ही माउंट अब के टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे को शुरू करवाने की बात कही वैसे ही उन्हें करन्ट लगा और उन्होंने सीधे ही कहा कि भाई ये बवाल पैदा करने वाली बात मत करो।

घोडा स्टेण्ड चौराहे पर हर सुबह होने वाली चाय पर चर्चा में शुक्रवार सवेरे का सबसे गर्म टॉपिक यही था कि किस तरह नेता जी ने सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करवाने कि बात पर अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधि को टोक दिया था।

यहाँ चल रही गॉसिप के अनुसार दरअसल ये बात माउंट आबू में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर निकली थी। नेता जी एक होटल में उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। लाजिमी है कि कद बड़ा है तो उनके आसपास पूरे माउंट आबू के उनकी पार्टी के नेताओं का जुटना लाजिमी भी है। यहाँ पर नगर परिषद् के पार्टी के जनप्रतिनिधि और पार्टी के स्थानीय पधाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे।

इतने में नगर परिषद् के जनप्रतिनिधि ने कहा कि माउंट आबू में प्रशासन की रोक के बाद अवैध निर्माण सामग्री आना जारी है। आम लोगों को छोटी टूट फूट के लिए एक मुट्ठी बजरी और सीमेंट नहीं मिल पर रही है वहीँ कद्दावर लोग पैसे के दम पर रात 11 से सवेरे 4 बजे के बीच ट्रक और ट्रैक्टर में सीमेंट, बजरी और अन्य निर्माण सामग्री ले आ रहे हैं।

उस जनप्रतिनिधिद ने कहा कि इस अवैध गोरख धंधे को रोकने के लिए नगर परिषद् और जिला प्रशासन को टोल नाके पर सीसीटीवी को शुरू करवाना चाहिए या फिर नए लगवाने चाहिए। इस पर वहां खड़े पार्टी के पदिधिकारी और बड़के नेता के होश फाख्ता हो गए।

अपनी ही पार्टी के जानप्रतिनिधि की उस मांग ने उन्हें 1100 वाल्ट का झटका दे दिया था। इससे पहले कि वो कोमा में जाते उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि रहने दो न यार इस मुद्दे को। कुछ देर बाद सीसीटीवी केमेरा शुरू करवाने की बात करने वाले जानप्रतिनिधि भी वहां पहुँच गए। नेता जी का ये बयां घोडा स्टैंड पर शुक्रवार सवेरे चाय के साथ चर्चा में किसी स्नैक से काम जायकेदार नहीं लग रहा था।