जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में पिछले छह दिन से एक शव पीएम के बाद कफन-दफन के इंतजार में सड़ गया।
सूत्रों की मानें तो करीब एक हफ्ते पहले टीबी से पीड़ित दीना सिंह को उसके परिजनों ने 27 अक्टूबर को मेडिकल के मेडिसन वार्ड में भर्ती कराया था जहां पर दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद साथ में आए परिजन उसकी लाश को पीएम के लिए मोर्चरी में छोड़कर चले गए। पोस्टमार्टम होने के बाद बॉडी को मरचुरी रूम में शिफ्ट कर दिया गया।
दो दिन पहले जब रूम के पास दुर्गंध आना शुरू हुई तब स्टाफ ने देखा तो पता चला कि इस पर शव कीड़े पड़ चुके हैं। शव को हटाए जाने को लेकर प्रबंधन को कई बार विभागीय अधिकारियों ने कहा लेकिन अभी तक हालत जस के तस है।
गौरतलब है कि आगामी पांच नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने के लिए आ रहे हैं उनकी आगवानी में प्रबंधन और अधिकारी जी-जान से जुटे हैं।