कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हाल ही में लगाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर स्याही पोतने का मामला सामने आया है।
बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक एन. सुधीर कुमार ने बुधवार को बताया कि पंचारा के पंचायत के कार्यालय में प्रतिमा को सोमवार को स्थापित किया गया था। मंगलवार को प्रतिमा पर स्याही लगी हुई मिली। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
सफेद प्रतिमा तिरंगे जैसे रंगीन चबूतरे पर स्थापित की गई है। यह घटना 18 अगस्त के पहले हुई, जिस दिन कहा जाता है कि नेताजी की मृत्यु फॉरमोसा (ताइवान) में 1945 में विमान दुर्घटना में हो गई थी।
नेताजी के अनगिनत प्रशंसकों और नेताजी के परिजनों के बीच विमान दुर्घटना की सत्यता को लेकर मतभेद है।