![शाहरुख खान की कंपनी रेडचिली के साथ नेटफिल्किस ने किया करार शाहरुख खान की कंपनी रेडचिली के साथ नेटफिल्किस ने किया करार](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/chilli.jpg.jpg)
![Netflix signs deal with Shahrukh Khan's Red chillies entertainment](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/chilli.jpg.jpg)
मुंबई। शाहरुख खान की फिल्मों को इंटरनेट पर दिखाने के लिए एक बड़ी कंपनी ने उनकी कंपनी रेडचिली के साथ हाल ही में एक करार किया है।
इस करार के मुताबिक नेटफिल्किस नाम की कंपनी को 15 दिसम्बर से शाहरुख खान की कंपनी रेडचिली में बनी शाहरुख खान की सभी फिल्मों को इंटरनेट पर दिखाने के अधिकार मिल गए हैं।
इस कंपनी के पास दुनिया भर में 86 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड मेंबर हैं। करार के बाद कंपनी के ये मेंबर कभी भी शाहरुख खान की कोई भी फिल्म देख सकते हैं।
इस कंपनी ने पहली बार बॉलीवुड के किसी इतने बड़े सितारे की कंपनी के साथ इस तरह का करार किया है। सूत्र बता रहे हैं कि ये कंपनी आने वाले वक्त में और भी कई प्रोडक्शन हाउसेस के साथ इसी तरह का करार करने जा रही है।