Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कभी नहीं सोए चलती AC कार में, वर्ना हो सकता है ये हादसा - Sabguru News
Home Health कभी नहीं सोए चलती AC कार में, वर्ना हो सकता है ये हादसा

कभी नहीं सोए चलती AC कार में, वर्ना हो सकता है ये हादसा

0
कभी नहीं सोए चलती AC कार में, वर्ना हो सकता है ये हादसा
Never slept when car ac is on

Never slept when car ac is on

गर्मी अपने तेवर दिखा रही हैं ऐसे में हर कोई ऐसी या कूलर के आगे बैठना चाहता हैं। कई बार तो लोग कार में ऐसी चलाकर बैठे रहते हैं। कार में लोग बैठे बैठे सो भी जाते हैं। लेकिन कार में ऐसी चलते चलते सो जाना बहुत हानिकारक हैं।

गर्मी में इन घरेलू नुस्खों से निखरे अपनी त्वचा

मोबाइल से बनाए दूरी नहीं तो हो सकती हैं ये बीमारी

उसके पीछे वजह यह होती है कि कार में इंजन की वजह से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने लगती है। जिसकी वजह से कई बार लोगों की दम घुटने के कारण मौत की वजह भी बन सकती हैं। इसलिए हमेशा कार में एसी का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखने वाली बातें –

HOT NEWS UPDATE VIDEO: दरिंदो की हैवानियत देख कर आप हो जायेंगे हैरान

1 लंबे सफर में जाना है तो हो सके कार के अंदर न सोएं। आराम करने के लिए किसी हॉटल या रैस्ट हाउस में रूकें।

2 कार में एसी चला कर सोने से पहले थोड़ा सा शीशा खोल लें जिससे साफ हवा कार के अंदर आएगी और सांस लेने में मुश्किल नहीं होगी।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: लड़कियों की कपडे फाड़ लड़ाई देख कर आप हो जायेंगे हैरान

3 कार के एसी से अंदर तो ठंडा हो जाता है लेकिन इसकी वजह से इंजन काफी गर्म हो जाता है जिससे कई बार हादसा भी हो सकता है। इसलिए हर 6 महीने के बाद कार के एयर कंडीशन को जरूर चेक करवाएं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस की पार्टी देख आप हो जायेंगे हैरान

4 कई बार कार का एसी अच्छी तरह ठंडक नहीं करता या रूक-रूक कर चलता है तो ऐसे में तुरंत उसे बंद कर दें ताकी कोई हादसा न हो।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE