Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
New Boxing Federation will consider recognition of the IOA
Home Sports आईओए करेगा नए मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता देने पर विचार

आईओए करेगा नए मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता देने पर विचार

0
आईओए करेगा नए मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता देने पर विचार
New Boxing Federation will consider recognition of the IOA
New Boxing Federation will consider recognition of the IOA
New Boxing Federation will consider recognition of the IOA

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के गठन के लिए हुए चुनावों में पर्यवेक्षक भेजने के आग्रह के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि चुनाव अच्छी तरह से संपन्न हो गए हैं और वह नव गठित कार्यकारिणी को मान्यता देने पर विचार करेगा।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) दोनों ने चुनावों में अपना पर्यवेक्षक भेजने के लिए आईओए से आग्रह किया था। लेकिन रविवार को हुए चुनावों में आईओए का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा था जिससे यह संदेह पैदा हो गया था कि फिर से उसका रवैया कड़ा हो सकता है। उसने इससे पहले बाक्सिंग इंडिया को भी मान्यता देने से इन्कार कर दिया था।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (जो 2012 में बर्खास्त किये जाने तक खेल का संचालन करता था) अब भी आईओए का सदस्य है। हमें बताया गया है कि राज्य इकाईयों ने बीएफआई को हलफनामा दिया है कि उन्होंने आईएबीएफ की सदस्यता छोड़ दी है। हम इन शपथ पत्रों की जांच करके अगले महीने फैसला करेंगे।

आईएबीएफ की AIBA और खेल मंत्रालय दोनों ने ही मान्यता रद्द कर दी थी लेकिन वह फिर से मुख्यधारा में लौटने की कोशिश कर रहा है और दिल्ली हाईकोर्ट में मामला लंबित है। मेहता ने कहा कि हालांकि आईओए ने मुंबई में BFI चुनावों में औपचारिक तौर पर प्रतिनिधि नहीं भेजा था लेकिन उन्हें चुनावों के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा कि हमें प्रतिक्रिया मिली है कि चुनाव अच्छी तरह से संपन्न हुए और बीएफआई को मान्यता देने का मसला एक महीने के अंदर आईओए में रखा जाएगा। देखते हैं कि चीजें आगे कैसे बढ़ती हैं। रविवार को चार साल तक चले प्रशासनिक उथल पुथल को समाप्त करते हुए बीएफआई ने व्यवसायी अजय सिंह को अपना अध्यक्ष चुना। महाराष्ट्र के जय कोवली महासचिव चुने गए।