नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरों से किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी के नए मामले की प्राथमिकी की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ 6,027 करोड़ रूपए के लोन धोखाधड़ी मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की है।
माल्या के लगभग 6 करोड़ रुपए की संपत्ति की पहचान की जा रही है जिसे बाद में लोन की वसूली के लिए जब्त कर लिया जाएगा।
इससे पहले एक स्पेशल कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा घोषित करते उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
माल्या किंगफिशर एअरलाइंस के प्रवर्तक हैं। इस एअरलाइन ने अपने पर बकाया कर्ज को दोबारा पुनर्गठित कराने के बाद 2010 में 17 बैंकों के समूह से 6,900 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। स्टेट बैंक का इस एअरलाइन में 1,600 करोड़ रुपए फंसा है।