नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 15 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और इस मामले में आरोपी के नाबालिग होने का संदेह है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शशि गार्डन इलाके में झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्र में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार शाम को उस समय घटी जब लड़की एक दुकान से लौट रही थी।
वापस लौटते समय आवारा कुतों के डर से जब उसने एक मंदिर के समीप कुछ झाडिय़ों के पीछे छिपने की काशिश की तब आरोपी ने लड़की को झोपड़ी के अंदर खींच लिया और उसके बाद कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।