Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना नई दिल्ली - Sabguru News
Home India City News बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना नई दिल्ली

बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना नई दिल्ली

0
बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना नई दिल्ली
New Delhi railway station becomes smart in energy saving
New Delhi railway station becomes smart in energy saving
New Delhi railway station becomes smart in energy saving

नई दिल्ली। देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनोंं में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई स्मार्ट प्रणाली से सालाना लगभग 13 लाख रूपए की बचत होगी। इस प्रणाली के तहत पहले से प्रोग्राम किए गए कार्यक्रम के जरिए बिजली की खपत नियंत्रित की जा सकेगी।

इस स्टेशन पर प्रतिदिन पांच लाख यात्री और 300 से ज्यादा रेलगाडिय़ां आती हैं, यहां 6,000 लाइटें, 1,500 पंखे और 18 हाइमास्ट लाइटें लगी हैं।

दिल्ली के संभागीय रेलवे प्रबंधक अरूण अरोड़ा ने बताया कि माइक्रो प्रोसेसर आधारित इस नियंत्रण प्रणाली को वेब या स्मार्ट फोन के जरिए संचालित किया जा सकेगा।

इसमें मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप पहले से तय कार्यक्रम है जिसके जरिए सभी पंखों और लाइटों को नियंत्रित किया जाएगा।

इस प्रणाली के निर्माण में 37 लाख का खर्च आया है और इसके जरिए सालाना होने वाली बिजली बचत 13 लाख रूपए है।