नई दिल्ली। भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को ‘सर्च’ की बेहतर सुविधा देने के लिए गूगल ने शुक्रवार को एंड्ररॉयड और आईओएस के लिए अपने गूगल एप में न्यू फीड फीचर लांच करने की घोषणा की है। यह नया फीचर यूजर को उनके स्मार्टफोन के वेब के जरिए खबरों और सूचनाओं को प्रवाहमान बनाने में मदद करेगा।
गूगल ने एक बयान में कहा कि आप अपने गूगल एप को अपडेट और लांच कर न्यूज फीड तक पहुंच सकते हैं। यह फीड आपको खेल की नवीनतम सुर्खियां, आकर्षक वीडियो, नए संगीत, आपके शौक की कहानियां और काफी कुछ देखना असान करेगा। यह अंग्रेजी व हिदी, दोनों में उपलब्ध होगा।
नया फीड यूजरों को खोज परिणामों से सीधे विषय के अनुसरण तक की सुविधा देगा। मोबाइल पर खोज परिणामों में यूजर एक ‘फॉलो’ बटन को देखेंगे। इस बटन पर क्लिक करने से यूजर अपनी पंसदीदा फिल्मों, खिलाड़ियों की टीमों, पसंदीदा बैंड और संगीत कलाकारों व अन्य मशहूर हस्तियों के बारे में और कई तरह की कहानियों और उससे जुड़े विषयों की ताजा जानकारी पा सकेंगे।
गूगल ने कहा कि यह आपके चुनने पर निर्भर है, आप किसी विषय और रुचि को अनफॉलो भी कर सकते हैं- बस अपनी फीड में दिए गए किसी कार्ड को टैप करें और उसे अनफॉलो करें या अपनी फीड से निकालने के लिए अपनी गूगल एप सेटिंग्स पर जाएं।