नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई (उप-ब्रांड ऑनर) द्वारा उद्योग जगत का पहला चार कैमरों और किनारे से किनारे तक डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन दिवाली के आसपास लांच किए जाने की संभावना है।
कंपनी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ऑनर इंडिया अपने आने वाले स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर डुअल कैमरा सिस्टम और बेजल लेस डिस्पले पर काम कर रही है। जैसा कि हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए हुवेई ‘ममैंग 6’ में देखा गया था।
बेजल लेस डिस्प्ले का चलन इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस 8, एस 8 प्लस और एलजी जी 6 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च के साथ हुआ था।
हुवेई उपभोक्ता कारोबार समूह के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा कि हुवेई स्मार्ट डिवाइस को समझदार डिवाइस में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही कंपनी नई क्षमताओं के निर्माण के माध्यम से चिप्स, डिवाइसेस और क्लाउड के समन्वित विकास का भी समर्थन करती है।
https://www.sabguru.com/zopo-launches-the-cheapest-189-infinity-bezel-less-smartphones-in-india/
https://www.sabguru.com/asus-unveils-vivobook-s15-notebook-in-india-at-rs-59990/
https://www.sabguru.com/click-here-lenovo-k8-smartphone-gallery/