नई दिल्ली। आपातस्थिति में मरीज ऐप की मदद से करीब में मौजूद डॉक्टर, नर्स अथवा मेडिकल चिकित्सक को बुला कर 9 मिनट में हीचिकित्सा सुविधा पा सकेगा।
रोजाना तांबे के बर्तन में रखे पानी को पिने से इन…
हांलाकि एमअरजेन्सी नामक यह ऐप वर्ष 2014 में अमेरिका के सिलिकन वैली में तैयार किया गया था और जिसको पिछले दिनों भारत के पंजाब राज्य के कुछ शहरों में लॉन्च किया जा चुका है।
इसे लाने वाली कम्पनी ने पूरे भारत में अपनी सेवाओं को वर्ष 2018 तथा 2020 तक पूरी दुनिया में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।
10 दिन बाद भी पता लग सकता है मौत का सटीक…
कंपनी ने दावा किया है कि भारत जैसे देश में, जहां बेहतर चिकित्सा सुविधा पाना बेहद मुश्किल है, वहीं यह ऐप कारगर साबित हो सकता है।
इसमें इंफोसिस कंपनी के क्रिस गोपालकृष्णन और एसडी शिबुलाल ने निवेश किया है और अब विश्व प्रसिद्ध कारोबारी टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने भी इसको फंडिंग दी है।
30 मिनट का व्यायाम कम करे मौत का जोखिम
इस ऐप के जरिये डॉक्टर से अपॉइंमेंट भी ले सकते है। इसके साथ-साथ घर में नर्स,एंव फिजियोथेरपिस्ट की सेवा भी प्राप्त कर सकते है। इस कंपनी को अपनी सेवाओं के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।