Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भूकंप बाद तनाव से राहत देगा नया एप - Sabguru News
Home Business भूकंप बाद तनाव से राहत देगा नया एप

भूकंप बाद तनाव से राहत देगा नया एप

0
भूकंप बाद तनाव से राहत देगा नया एप
new mental health app for post earthquake stress
new mental health app for post earthquake stress
new mental health app for post earthquake stress

लंदन। एक नया मानसिक स्वास्थ्य एप भूकंप के सदमे से उबरने और उनकी सामान्य बेहतरी को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।

इस नए एप को न्यूजीलैंड के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान ‘ऑल राइट?’ द्वारा तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य भूकंप के भावनात्मक प्रभावों से लोगों को उबारना है।

एप्प उपयोगकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के लिए प्रतिदिन आसान ‘मिनी मिशन’ उपलब्ध कराए जाएंगे। इन मिनी मिशनों को पूरा करने के बाद एप उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ इनाम देगा।

‘ऑल राइट?’ की सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ लूसी डीथ ने कहा कि ऐसे कई प्रमाण हैं, जिनसे पता चलता है कि तनाव के समय सही देखरेख और सोच से दैनिक जीवन में स्फूर्ति आती है। हालांकि अच्छे मानसिक स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है।

इस एप में शामिल मिशन ‘अच्छी तरह से रहने के पांच तरीकों’ से संबंधित हैं, जिसे इंग्लैंड के न्यू इकोनॉमिक्स फाउंडेशन ने डिजाइन किया है। इनमें दूसरों से जुडऩे, नई चीजें सीखने, दूसरों को समय देने और अपने आसपास अच्छी चीजों पर ध्यान देना शामिल है। एप, एप्पल एप स्टोर और एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले पर उपलब्ध है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here