Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
new notes are day and night printing in Nashik presses
Home Breaking नाशिक प्रिटिंग प्रेस में दिन रात छप रहे हैं नए नोट

नाशिक प्रिटिंग प्रेस में दिन रात छप रहे हैं नए नोट

0
नाशिक प्रिटिंग प्रेस में दिन रात छप रहे हैं नए नोट
new notes are day and night printing in Nashik presses
new notes are day and night printing in Nashik presses
new notes are day and night printing in Nashik presses

मुंबई। देश में हजार व पांच सौ के नोटों के चलन को प्रतिबंधित कर देने के बाद रिजर्व बैंक के पास अन्य नोटों की बेहद कमी हो गई है। इसे देखते हुए नाशिक प्रिटिंग प्रेस में पिछले एक सप्ताह से पचास के नोट दिन रात छापे जा रहे हैं।

नाशिक के करेंसी नोट प्रेस मजदूर संघ के महासचिव जगदीश गोडसे ने यह जानकारी दी है। गोडसे ने कहा कि काला पैसा से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने पर लड़ाई छेड़ दी है।

गोडसे के मुताबिक इस लड़ाई की तैयारी पिछले कई महीनों से गोपनीय तरीके से जारी थी। प्रधानमंत्री ने दो महीने पहले ही हजार व पाच सौ के नोटों की छपाई पर बंदी लगा दी थी।

पिछले दो महीने में हजार व पाच सौ रुपए के नोट की छपाई नहीं की गई थी। गोडसे ने बताया कि हजार व पांच सौ के नोट चलन मे से बंद किए जाने के बाद सौ, पचास के नोट ज्यादा मात्र में लगने वाले हैं इसे देखते हुए नोटों की छपाई का काम जारी है।

गोडसे ने कहा कि नाशिक करेंसी नोट प्रेस में सिर्फ पचास रुपए के नोट ही छापे जा रहे हैं, जबकि सौ व अन्य के नोट देश की अन्य करेंसी नोट प्रेस में छप रहे हैं।

गोडसे ने नए चलन में आने वाले दो हजार व पांच सौ के नोट के बारे में बताया कि दोनों डॉलर के जैसे दिखती है, लेकिन इनकी छपाई में भी देशी स्याही का ही प्रयोग किया गया है।

बैन किए गए नोट कमीशन लेकर बदलने वाले तीन अरेस्ट

आकोला जिले में 500 व 1000 के नोट 10 फीसदी कमीशन लेकर बदलने के अपराध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में रूपए बरामद किए हैं, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रधानमंत्री ने 500 व 1000 रुपए को चलन से बैन किए जाने की जानकारी टीवी पर सीधे प्रसारण के मार्फत आम जनता को दिया था।

बुधवार को इसका लाभ उठाते हुए आकोला में दो जगह नोट बदले जाने का धंधा तेजी से चलाया जा रहा था। इस काले धंधे की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपअधीक्षक उमेश माने पाटील के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस ने खाउ गली में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर के निर्देशानुसार कार्रवाई जारी है।

https://www.sabguru.com/toll-tax-suspended-national-highways-till-november-11/

https://www.sabguru.com/banks-country-remain-open-saturday-sunday-says-rbi/