नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के बाद शनिवार को फिर से राष्ट्रविरोधी पोस्टर्स दीवारों पर लगाए गए। इन पोस्टर्स को 12 मार्च तक न हटाने की अपील भी की गई है। पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 छात्रों से पूछताछ कर रही है।
जेएनयू परिसर में शनिवार को नजर आए नए पोस्टरों में कश्मीर की आजादी का जिक्र किया गया है साथ ही इन पोस्टर्स में भारत को अलग अलग जातीय पहचान वाले समूहों की जेल बताया गया है।
पोस्टर्स पर किसी भी संगठन का नाम नहीं है, लेकिन इनके माध्यम से कश्मीर के लिए आत्मनिर्णय करने की मांग भी की गई है। पोस्टर में आतंकी अफजल गुरु की फांसी को न्यायिक हत्या बताया गया है।
इन पोस्टरों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बेर सराय में एक फोटोस्टेट दुकान के मालिक से भी पूछताछ की है।
माना जा रहा है कि जेएनयू में लगे राष्ट्रविरोधी पोस्टर्स इसी दुकान से फोटोकॉपी करवाए गए थे। फिलहाल दुकानदार से भी पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेर सराय इलाके में रहने वाले 4 जेएनयू छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।