नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में मोबाइल सेवाओं के लिए सेवा नियमों की गुणवत्ता में संशोधनों का आदेश जारी करेगा। इसमें नई तकनीक एलटीई के लिए मानक भी तय किए जाएंगे।
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि सेवा नियमों की गुणवत्ता और मानकों को कैसे पुनर्भाषित किया जाए, इनके मूल्य क्या होने चाहिए।
क्या कॉल की गुणवत्ता को सेवा क्षेत्र या टावर या जिला स्तर पर मापा जाना चाहिए। इन सभी मुद्दों पर हमने परिचर्चाएं की हैं और इस पर कुछ हफ्तों में निर्णय किया जाएगा।
शर्मा ने यहां फिक्की के कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस संबंध में ट्राई जल्द एक आदेश जारी करेगा।
यह भी पढें
गैजेट्स, मोबाइल संसार संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कार मार्केट, नई कार, बाइक के बारे में यहां क्लीक कर जानें
नौकरी और रिजल्ट के लिए यहां क्लीक करें
अजब गजब व रोचक खबरों के लिए यहां क्लीक करें
टूर एंड ट्रेवल्स संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें