न्यूयार्क। क्या आपको पता है शर्मीले और अंतर्मुखी लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा टाइम पास करते हैं। हालांकि चैटिंग के दौरान वे अपने फ्रेंडस और जानने वालों से बिंदास होकर बात नहीं करते।
हाल में हुए अध्ययन में इस बात का खुलासा करते हुए अल्बानिया यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रो. पाविका सेलडन ने बताया कि ऐसे लोग फेसबुक का अधिक इस्तेमाल ज्यादा देर तक करते हैं जो शर्मीले और अंतर्मुखी होते हैं। ऐसे लोग अपनी फोटो या निजी जानकारी शेयर करने से बचते हैं तथा फ्रेंडस की वॉल पर भी कम ही पोस्ट डालते हैं।
जबकि बहिर्मुखी लोग न केवल नियमित तौर पर वीडियो, फोटो और स्टेटस अपडेट करते हैं बल्कि इसके जरिए अपने दोस्तों और परिचितों के साथ अपने संबंध और प्रगाढ़ करते हैं। अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि इंटरनेट से अलग हटकर संबंधों के प्रति एक्टिव रहने वाले लोग भी फेसबुक का यूज कर लाभ उठा सकते हैं।