मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट फ्लूरोसेंट ब्लू रंग में जारी करेगा।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी 50 रुपये के नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।
बयान में कहा गया कि नए नोट में हम्पी की आकृति उकेरी गई है जो देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। नोट का आधार रंग फ्लूरोसेंट ब्लू होगा।
इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 135 मिमी होगा। इस 50 रुपए के नए नोट पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्क्षातर होंगे।