Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नई टोयोटा कोरोला एल्टिस लॉन्च होने की तैयारी – Sabguru News
Home Business Auto Mobile नई टोयोटा कोरोला एल्टिस लॉन्च होने की तैयारी

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस लॉन्च होने की तैयारी

0
नई टोयोटा कोरोला एल्टिस  लॉन्च होने की तैयारी
New Toyota Corolla Altis launches to be launched
New Toyota Corolla Altis launches to be launched
New Toyota Corolla Altis launches to be launched

टोयोटा कोरोला एल्टिस का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है, संभावना है कि इसे कल यानी 15-17 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा। कारोला एल्टिस फेसलिफ्ट की कीमत 15 लाख से 20 लाख रूपए के बीच होगी।

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क देगा। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 88 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

New Toyota Corolla Altis launches to be launched
New Toyota Corolla Altis launches to be launched

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस के डिजायन में कई अहम बदलाव हुए हैं, इस में आगे और पीछे की तरफ नया बंपर दिया गया है, इसकी आगे वाली ग्रिल भी नई है, आगे और पीछे की लाइटों में भी बदलाव हुए हैं। केबिन में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे, संभावना है कि हुंडई एलांट्रा से मुकाबले को देखते हुए नई कोरोला एल्टिस का केबिन भी ज्यादा प्रीमियम और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस होगा।

New Toyota Corolla Altis launches to be launched
New Toyota Corolla Altis launches to be launched

साआभार : कार देखो

यह भी पढ़े:-